राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
भोपाल - मध्य प्रदेश वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन, इंदौर के द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पलाश रेजीडेंसी, भोपाल में किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, राज्य के विभिन जिलों के स्वयंसेवी संस्थाओ के विषय विशेषज्ञ प्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोंधित करते हुए डॉ. विनीत कपूर DIG- Community Policing के द्वारा MPVHA द्वारा किए जा रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यों की सराहना करते हुए उनके सहयोगी संस्थानों का नशे से दूरी है जरूरी अभियान में सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। डॉ राणा जे सिंग निर्देशक टोबैको कंट्रोल साउथ एशिया ने अपने उद्बोधन में टॉफी अभियान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि भारत सरकार की तम्बाकू मुक्त शिक्षण संसथान निर्देशिका का पालन करते हुए राज्य के समस्त शिक्षण संस्थान को तम्बाकू मुक्त करने की जरुरत है। श्री प्रवीण सिन्हा जी नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर WHO ने तंबाकू नियंत्रण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। ...
Social Plugin