राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

भोपाल - मध्य प्रदेश वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन, इंदौर के द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पलाश रेजीडेंसी, भोपाल में किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, राज्य के विभिन जिलों के स्वयंसेवी संस्थाओ के विषय विशेषज्ञ प्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यशाला को संबोंधित करते हुए डॉ. विनीत कपूर DIG- Community Policing के द्वारा MPVHA द्वारा किए जा रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यों की सराहना करते हुए उनके सहयोगी संस्थानों का नशे से दूरी है जरूरी अभियान में सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।
डॉ राणा जे सिंग निर्देशक टोबैको कंट्रोल साउथ एशिया ने अपने उद्बोधन में टॉफी अभियान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि भारत सरकार की तम्बाकू मुक्त शिक्षण संसथान निर्देशिका का पालन करते हुए राज्य के समस्त शिक्षण संस्थान को तम्बाकू मुक्त करने की जरुरत है।

श्री प्रवीण सिन्हा जी नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर WHO ने तंबाकू नियंत्रण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी।
मध्यप्रदेश शासन में सहकारिता समिति कमिश्नर श्री मनोज पुष्प जी ने सहकारी संस्थानों में भी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की कार्ययोजना पर बल देते हुए इसके क्रियान्वयन की बात कही।
कार्यशाला में शिक्षा विभाग के नेमा जी,प्रदेश नोडल डॉ भदौरिया जी , स्वास्थ्य विभाग से डॉ राहुल जी, डॉ पंकज शुक्ल,डॉ. संतोष शुक्ला ने भी अपने विचार रखे।

कार्यशाला में मध्य प्रदेश वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन, इंदौर के कार्यकारी निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा ने पिछले सालों में शासन के द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णय की सराहना की। श्री सिन्हा ने ये भी बताया की राज्य एवं जिला स्तरीय आदेश के साथ विभिन्न विभागों के मुखिया एवं जिला नोडल अधिकारी का प्रशिक्षण समय-समय पर होना जरुरी है जिससे अधिनियम व दिशानिर्देशों में होने वाले परिवर्तन से उनको अपडेट किया जासके।

राज्य के 40 जिलों से आये प्रशिक्षित व अनुभवी स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों को आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन व सशक्त बनाने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं विभिन्न विभागों को अपना सहयोग प्रदान करेंगे। 

आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में मप्र वोलेंट्री हैल्थ एसोशिएशन के पदाधिकारियों व सदस्य संस्थाओं के प्रमुखों में ग्वालियर से उमेश वशिष्ठ, मुरैना से देवेन्द्र भदौरिया, संदीप सेंगर, भिण्ड से सुनील दुबे, दतिया से रामजीशरण राय, बुरहानपुर से डॉ मनोज अग्रवाल, अनूपपुर से ओंकार सिंह, नरसिंहपुर से सुमित दुबे, इंदौर से रितेश सालुंके, रतलाम से मीना जैन आदि व मप्र वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के विजय यादव, आनंद वर्मा,नीलेश पांजरे, रोहित पालीवाल, निर्मल चंगोड, रवि जी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।