1 जुलाई से बदल रहे ये नियम, जानिये आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर ?

आने वाले 1 दिन बाद नया महीना शुरु होने वाला है और इसी के साथ कई बदलाव भी होने वाले हैं।
जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ऐसे कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो कि आम आदमी की जेब और घर के बजट पर सीधा असर डालेंगे।
तो चलिए जानते हैं कि आखिर 1 जुलाई 2021 से क्या क्या बदलने जा रहा है।

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

1 जुलाई 2021 से एलपीजी सिलेंडर के दाम बदलने की संभावना है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। ऐसे में जुलाई की शुरुआत (1st July 2021) में भी रसोई गैस के दाम बदले जा सकते हैं। हालांकि इस बात देखना होगा कि रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ती है या नहीं। 

इनकम टैक्स (Income Tax)

अगर आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो फिर जल्दी ये काम निपटा लें। क्योंकि Income Tax के नियमों के मुताबिक, 30 जून तक रिटर्न नहीं भरने की स्थिति में आपको एक जुलाई से डबल TDS चुकाना पड़ेगा। हालांकि एक बार फिर से टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करने के लिए एक और मौका दिया गया है। ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

SBI के बदलेंगे नियम

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने कुछ नियमों में बदलाव करने वाला है, जो कि 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। दरअसल, SBI बैंक ब्रांच से पैसा निकालने और चेकबुक को लेकर नियम बदल रहा है। अब बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) खाताधारकों के लिए हर महीने चार मुफ्त नकद निकासी उपलब्ध होगी। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा।

केनरा बैंक बदलेगा IFSC कोड

केनरा बैंक (Canara Bank) 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड (IFSC Code) बदलने जा रहा है। दरअसल, सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हो चुका है। जिसके बाद अब बैंक का नया नाम केनरा बैंक है। केनरा बैंक ने कहा है कि सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद सभी ब्रांच के IFSC Code में बदलाव किया गया है। ऐसे में ग्राहक अपना आईएफएससी कोड अपडेट करा लें। नहीं तो 1 जुलाई से NEFT, RTGS और IMPS जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे। साथ ही सिंडिकेट के ग्राहकों को चेक बुक भी नया जारी करवाना होगा।


ये भी पढ़िये....रेलवे स्टेशन पर यदि कोविड स्क्रनिंग में यात्री अनफिट पाए जाते हैं तो उनकी टिकट के रिफंड का क्या होगा ? : जानिये नियम