बुरहानपुर - आज बुरहानपुर एवं खकनार में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्वदेशी जागरण अभियान एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के उन्मुखीकरण कक्षाओं का शुभारंभ लोकप्रिय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में दीदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की “पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्म मानववाद और स्वदेशी चिंतन आज भी समाज को आत्मनिर्भरता, सेवा और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करता है।” इस पाठ्यक्रम के माध्यम से सभी छात्रों को व्यवहारिक कार्य सिखकर अपने ग्राम, वार्ड, क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यपालक निदेशक जन अभियान परिषद् श्री डॉ बकुल लाड़ जी ने वर्चुअल जुड़ कर बुरहानपुर एवं खकनार की कक्षाओं मे छात्र छात्राओं को संबोधित किया एवं पाठ्यक्रम का महत्व बताया ।
जिला समन्वयक जन अभियान परिषद मनीष कुवादे ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा और संचालन की जानकारी बुरहानपुर एवं खकनार के विद्यार्थियों को प्रदान की।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गजानन महाजन, डॉ.मनोज अग्रवाल, श्री नरहरी दीक्षित, श्री सुमित बोरले एवं म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री मनीष कुवादे जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।