बुरहानपुर। ताप्ती सेवा समिति बुरहानपुर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक को तिलक लगाकर राखी बांधी गई।
हाल ही में शहर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का गंभीर मामला पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझाया गया। इस प्रकरण में आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया।
साथ ही, रक्षाबंधन सहित हाल के त्यौहारों पर पुलिस बल की मुस्तैदी, बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के कारण पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इन उपलब्धियों के लिए ताप्ती सेवा समिति ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, वरिष्ठ मंसूर भाई सेवक, सचिव धर्मेंद्र सोनी ,उपाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान ,अभय बालापुरकर ,राजकुमार बछवानी ,बसंत पाल आदि उपस्थित थे।