ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में सम्पन्न हुए विद्यार्थी परिषद चुनाव,विद्यार्थियों ने जाना लोकतंत्र का महत्व और अनुभव की वास्तविक चुनाव प्रक्रिया

बुरहानपुर। शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में विद्यार्थी परिषद चुनाव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुए। इस अवसर पर कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतदान कर शाला के हेड बॉय एवं हेड गर्ल का चयन किया।

विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ पदों के लिए कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। सभी ने अपने घोषणा पत्र प्रस्तुत कर छात्रों से समर्थन मांगा और अपने पक्ष में वोट जुटाने के लिए प्रचार-प्रसार किया।

चुनाव प्रक्रिया का संचालन मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त शिक्षक श्री शैलेन्द्र खैरनार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया गया, और तत्पश्चात गिनती कर परिणाम घोषित किए गए।

परिणामों की घोषणा संस्था चेयरमैन श्री कमलेश पटेल, संस्था सचिव श्रीमति नम्रता पटेल एवं प्राचार्य डॉ. मनुभाई पटेल द्वारा की गई।

निर्वाचित विद्यार्थी प्रतिनिधि इस प्रकार हैं:

हेड बॉय: मीत चौधरी

डिप्टी हेड बॉय: भावेश महाजन

हेड गर्ल: वृंदा जोशी

डिप्टी हेड गर्ल: दिव्या चौधरी

इस अवसर पर संस्था चेयरमैन श्री कमलेश पटेल ने कहा कि इस चुनावी प्रक्रिया का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली से अवगत कराना एवं पारदर्शिता का महत्व समझाना है।

संस्था सचिव श्रीमति नम्रता पटेल ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और कक्षा 6वीं से ही राजनीति विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित होती है। व्यवहारिक अनुभव के माध्यम से छात्र अधिक सीखते हैं, और आज का यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा है।