बुरहानपुर। अक्षरधाम कॉलोनी लालबाग में सावन महोत्सव के अंतर्गत हरियाली अमावस्या के अवसर पर शिवलिंग का विशेष हरे-भरे फूलों और पत्तियों से श्रृंगार किया गया। महिलाओं ने भोलेनाथ को हरियाली अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और हरियाली की कामना की।
पूजा-अर्चना में शामिल सभी महिलाओं ने पारंपरिक भाव से पूजा की और फूल-पत्तों से शिवलिंग को सजाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति हेतु भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।