बुरहानपुर - श्रावण मास के पावन अवसर पर ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर द्वारा विशेष श्रावण शिवधारा जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, सेवा और सनातन संस्कृति की भावना के साथ संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम पं. तपन महाराज के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें मां नर्मदा और मां ताप्ती के संयुक्त जल से भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक किया गया।
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु विभिन्न पवित्र नदियों से जल लेकर, अनेक किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए शिवधामों में जलाभिषेक करते हैं। इस परंपरा को सजीव करते हुए, बुरहानपुर में भी बीते 25 वर्षों से निरंतर कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता रहा है।
इस बार के आयोजन की विशेषता यह रही कि उसमें कांवड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष श्री शंतनु पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रद्धालुओं की आस्था को प्रेरणा दी। श्री पाटीदार बीते ढाई दशकों से लगातार इस यात्रा का संयोजन कर रहे हैं, जो संपूर्ण शिवभक्त समाज के लिए एक अनुकरणीय सेवा है।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री धर्मेंद्र सोनी एवं श्री अभय बालापुरकर ने कांवड़ यात्रा से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान ताप्ती सेवा समिति द्वारा राहगीरों को ठंडा जल वितरित किया गया, जिससे न सिर्फ कांवड़ियों को राहत मिली बल्कि समाज सेवा की भावना भी जीवंत हुई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत ने श्रद्धालुओं से विशेष आह्वान करते हुए कहा कि –
"किसी भी देवदर्शन अथवा तीर्थयात्रा के पश्चात, श्रद्धालुओं को स्थानीय सुर्यपुत्री मां ताप्ती का स्नान अथवा दर्शन अवश्य करना चाहिए। हमारी हिंदू मान्यताओं के अनुसार, किसी यात्रा का पूर्ण फल स्थानीय नदी में स्नान एवं पूजा-अर्चना से ही प्राप्त होता है।"
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने इस आयोजन को सामाजिक समरसता, श्रद्धा और शिवभक्ति का अनुपम संगम बताया। ताप्ती सेवा समिति ने यह संदेश दिया कि नदियों का जल केवल शारीरिक शुद्धता ही नहीं, अपितु आध्यात्मिक जागरण का भी माध्यम है।
कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी शिवभक्तों, स्वयंसेवकों एवं समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। अतिथि शांतनु पाटीदार एवं सुनील महाजन के द्वारा अभिषेक किया गया ।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत सचिन धर्मेंद्र सोनी उपाध्यक्ष प्रेमलता सकेल श्री किशन चौहान नंदकिशोर वाणी प्रवक्ता विवेक हकीम राजकुमार बछवानी घीसू लाल सुखवानी आदि उपस्थित थे।