बुरहानपुर। नेहरू मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बुरहानपुर में शनिवार को नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक व मानव शृंखला जैसे आयोजन कर विद्यार्थियों ने समाज को नशे के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए नशे के सामाजिक व शारीरिक दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को नशे से दूर रहने, साथ ही अपने सगे-संबंधियों को भी नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करने के उपाय बताए। पुलिस अधीक्षक ने हेल्पलाइन नंबरों व नशा मुक्ति केंद्रों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग और रंगोली का अवलोकन कर उनके प्रयासों की सराहना की तथा "Say No To Drugs" और "नशे से दूरी है जरूरी" जैसे नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश फैलाया। मंच पर विद्यार्थियों ने रोचक नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और सभी ने नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर सर्व सेवा संकल्प समिति (एनजीओ) के अध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल, समाजसेवी माधव बिहारी अग्रवाल (स्कूल ट्रस्टी), विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर मर्सी जॉन, उप पुलिस अधीक्षक महिला शाखा प्रीतम सिंह ठाकुर, निरीक्षक विक्रम चौहान, उप निरीक्षक महेन्द्र उईके सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।