गौ लोक धाम गुरुकुल में हुआ नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, नशे के दुष्परिणामों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का बच्चों ने किया अवलोकन

बुरहानपुर - सर्व सेवा संकल्प समिति बुरहानपुर द्वारा श्री राम गुरुकुल (गायत्री शक्तिपीठ गोलोक धाम, खड़कोद ) में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के छात्रों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण से किया गया ।

कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ. मनोज अग्रवाल ने बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि छात्र जीवन,संस्कारों और भविष्य के निर्माण का समय होता है। ऐसे में यदि छात्र नशे की लत की ओर बढ़ते हैं, तो यह केवल उनके स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि उनके संपूर्ण जीवन के लिए घातक हो सकता है, वे धीरे-धीरे अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और उनका भविष्य अंधकारमय होने लगता है।

समाजसेवी श्रीमती सरिता भगत ने कहा कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति को भी प्रभावित करता है।

श्री मनोज महाजन ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि नशा पलभर का सुकून जरूर दे सकता है, लेकिन वह जीवनभर की पीड़ा का कारण भी बन सकता है। इसलिए जरूरी है कि वे ऐसे किसी भी आकर्षण से दूर रहें, जो उन्हें गुमराह कर सकता है।

कार्यक्रम में बच्चों ने भी नशा मुक्ति के संबंध में उत्साह से प्रश्नोत्तरी सत्र में भाग लिया, विजेता बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसका अवलोकन शिक्षकों, छात्रों एवं उपस्थित लोगों ने किया। 
कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्रों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई ।
कार्यक्रम में गोलोक धाम के संचालक श्री दीपक कपड़िया, समाज सेवी धर्मेंद्र सोनी ,श्री राजेश भगत, श्री नंदकिशोर वाने आदि भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गुरुकुल के प्राचार्य श्री ठाकुर सर द्वारा किया गया।