कलेक्टर एवं एसपी ने नशामुक्ति जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ,शहर के विभिन्न मार्गो से लोगों को नशा मुक्ति का दिया संदेश

बुरहानपुर :- नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एसपी कार्यालय से कलेक्टर हर्ष सिंह व एसपी देवेंद्र पाटीदार ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को शहर के विभिन्न मार्गों पर भेजा शहर वासीयों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। 

कलेक्टर हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है बुरहानपुर शहर में भी पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान को लेकर लगातार विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता है जिसको लेकर आज एक साइकिल रैली का आयोजन कर शहर के विभिन्न मार्गों पर भेजा ताकि लोगों में नशा मुक्ति का संदेश मिल सके पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी रैली मे शामिल है जागरूकता लानी है शहर समाज परिवार को बताना है कि नशा एक बहुत ही बड़ी बीमारी है।

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारी नशा मुक्ति को लेकर एक साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं शहर के सभी थाना क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर जाएगे नशे से होने वाले दुष्ट प्रभाव लोगों को बताएंगे उन्हें जागरूक करेंगे और नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाएंगे यह बहुत ही अच्छा प्रयास है इसके कई रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं सभी शहरवासियों से यही कहना है कि आप सभी नशे से दूर रहे और अपने स्वास्थ्य जीवन को बेहतर बनाएं।

इस दौरान एसपी अंतर सिंह कनेश सीएसपी गौरव पाटिल डीएसपी प्रीतम सिंह ठाकुर यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर थाना कोतवाली प्रभारी सीताराम सोलंकी थाना शिकारपुर प्रभारी कमल सिंह पावर सहित पुलिस के कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।