बुरहानपुर। शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणाम में ऐतिहासिक सफलता पर बुरहानपुर के शाहपुर परिषद के सभी सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।
इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने सफाई मित्रों का पैर धोकर और पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। साथ ही उन्हें स्टील के बर्तन और वर्षा से बचाव हेतु रेनकोट का वितरण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि आज बुरहानपुर विधानसभा के शाहपुर नगर पंचायत में आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में सहभागिता कर हम अपने सफाई मित्रों के प्रति आभार व्यक्त करने आए हैं। जिनके उल्लेखनीय योगदान से शाहपुर नगर ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर संभाग में 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में द्वितीय स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर 2035 नगरीय निकायों में से 36वां स्थान, राज्य स्तर पर 212 नगर परिषदों मंे से 40वां स्थान तथा इंदौर संभाग में 5वां स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। हमारे सफाई मित्र इस स्वच्छता अभियान के सच्चे नायक हैं जिनके अथक प्रयासों के कारण ही शाहपुर ने यह गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है तथा यह सम्मान उन सभी सफाई मित्रों और जागरूक नागरिकों के संकल्प और समर्पण की सशक्त अभिव्यक्ति है। इस उपलब्धि में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का अमूल्य योगदान है, जिसके लिए वे अभिनंदन के पात्र हैं। साथ ही इसके लिए शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी और उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी सहित समस्त पार्षदगण, समस्त जनप्रतिनिधि व नगरवासी बधाई के पात्र हैं।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मैं शाहपुर नगर परिषद, हमारे सफाई मित्र और शाहपुर की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए आशान्वित हूँ कि शाहपुर नगर परिषद स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में अगले वर्ष अपना परचम लहराकर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाेच्च स्थान को छुए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में शाहपुर ने जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं, उसकी नींव की पत्थर हमारी स्वच्छता दीदियां और सफाई मित्र ही हैं। स्वच्छता सेवा और समर्पण का काम है जिसे ये पूर्ण मनोयोग से कर रही हैं। आने वाले समय में शाहपुर को सबसे साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए हम सभी गंभीरता और सक्रियता से काम करेंगे।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छता के मामले में हम सभी के प्रेरक हैं। शहरों के साथ ही सभी स्थानों में स्वच्छता और सुंदरता का महत्व है। बापू (महात्मा गांधी) ने भी कहा था कि जहां स्वच्छता होती है वहीं भगवान रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया है। उनके आव्हान पर देशवासी सार्वजनिक स्वच्छता के महत्व को समझकर अपने आस-पास और अपने ग्राम, नगर को स्वच्छ बनाए रखने का पूरा प्रयत्न करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी प्राण-पण से जुटे है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का शाहपुर नगर परिषद पर सदैव आशीर्वाद बना रहता है।
शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि शाहपुर नगर को स्वच्छ और सुंदन बनाने हेतु विधायक अर्चना दीदी का अहम योगदान है। उनके द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन और नेतृत्व से ही क्षेत्र का विकास और तरक्की सुनिश्चित हो रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शाहपुर नगर परिषद द्वारा सफाई मित्रों के सहयोग से नगर से उत्पन्न कचरे का निपटान किया गया। शहर के पूरे 15 वार्डों से प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया गया। सार्वजनिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में सतत् सफाई की गई। पुराने कबाड़े से अनेक वस्तुएं बनाकर निकाय के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित की गई। अनेक गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों का निरंतर संचालन कर शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर के नागरिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। नगर परिषद द्वारा समय-समय पर व्यावसायिक क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लॉस्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया गया एवं चालानी कार्रवाई भी की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, भाजपा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, शाहपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, रामभाउ सोनवणे, काशीनाथ डांबरे, विनोद चौधरी, पवन बड़ोले, शाकिर भाई, ताजुद्दीन भाई, अशोक निकम, मुकेश बुनगाड़, प्रविण टेंभुर्णे एवं आकाश राखुंडे सहित जनप्रतिनिधि, गणमानय नागरिक व सफाई मित्र और नगरवासी उपस्थित रहे।