ताप्ती सेवा समिति ने किया कांवड़ियों का स्वागत

बुरहानपुर। शहर से शिव भक्त कांवड़ यात्रा में लगभग हजार भक्त रवाना हुए। शहर की ताप्ती सेवा समिति ने कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
यह कांवड़ यात्रा शहर के युवा नेता शांतनु पाटीदार के नेतृत्व में निकली। बम भोले का नारा है, भोले बाबा हमारा है नारे लगाते हुए कांवड़ियां रवाना हुए। 

शुक्रवार, 25 जुलाई सुबह 6 बजे ओंकारेश्वर से जल भरकर बुरहानपुर के लिए रवाना होंगे। 
28 जुलाई दोपहर 12 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे। इस अवसर पर ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष सरिता राजेश भगत, सचिव धर्मेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष प्रेमलता साकले, मोहन दलाल, राजकुमार बछवानी, अभय बालापुरकर, पुनीत साकले, भारत शाह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।