"खुशी के पल "संस्था ने शासकीय स्कूल में बच्चों की सुविधा के लिए वितरित की दरियां एवं शिक्षा सामग्री.

बुरहानपुर - मानव सेवा को समर्पित संस्था " खुशी के पल " द्वारा शा. उ. मा. वि. पुरुषार्थी वार्ड बुरहानपुर मैं बच्चों की सुविधा के लिए दरियों का वितरण किया गया ।
संस्था की संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था द्वारा बच्चों को पढ़ाई में हो रही कठिनाई को देखते हुए यह दरिया वितरित की गई है ताकि बच्चे फर्श पर ना बैठे ।
संस्था द्वारा 60 बच्चों को पेंसिल, रबर, बिस्कुट आदि भी वितरित किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी मदद आश्वासन संस्था ने दिया ।
इस उपलक्ष में शाला के प्राचार्य श्री संजय कुमार अग़नानी, प्रमोद निकम, प्रेमलता महाजन, झूमा सिसोदिया, शिल्पा शेवाले और संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा,वर्षा बतरा , मिनाक्षी शर्मा, प्रमिला सागरे आदि उपस्थित थे।