बुरहानपुर - आज जिला बुरहानपुर के विकासखण्ड बुरहानपुर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर नवांकुर सखी योजना अंतर्गत हरियाली यात्रा का आयोजन प्रताप पुरा गौशाला से किया गया।
कार्यक्रम में दिप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में डा राजेश जी बजाज उद्योगपति एवं सेवाभारती के सहसचिव, डॉ मनोज अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष, श्री भरत इंगले क्षेत्रिय पार्षद, श्रीमती संध्या कदवाने सामाजिक कार्यकर्ता, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् मनीष कुवादे आदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए जिला समन्वयक मनीष कुवादे ने बताया कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी और जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष आदरणीय मोहन नागर जी की प्रेरणा से नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सेक्टर स्तर पर 100-100 महिलाओं को चिन्हित कर उनको 11-11 बिज रोपित थैलियों का वितरण हरियाली यात्रा पश्चात किया गया। इन पौधों को सखियां एक वर्ष तक पोषित कर अगले वर्ष पौधारोपण मे रोपित करेंगी ।
मुख्य अतिथि डॉ राजेश बजाज जी ने कहा की आज पर्यावरण संरक्षण की और पौधारोपण की बहुत अधिक आवश्यकता है यदि इस तरह के कार्यक्रम होते हे तो इसके दूरगामी परिणाम आएंगे।
डॉ मनोज अग्रवाल जी ने कहा कि जन अभियान परिषद् हमेशा से हर कार्यक्रम अलग प्रकार से करने हेतु मशहूर है और नवांकुर सखी कार्यक्रम की भी सफलता निश्चित है।
क्षेत्रीय पार्षद श्री भरत इंगले ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक खकनार अमजद खान नवांकुर समिति से मिलिन्द तलेकर, मोहन पंवार, संतोष पंडित, ऊषा उदलकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रस्फुटन समिति महाजनापेठ के योगेश गावण्डे द्वारा किया गया।