बुरहानपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 'मिसाइल मैन' के नाम से विख्यात डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर रविवार को सिंधी बस्ती चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ताप्ती सेवा समिति और नागरिकों ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजसेवी अकरम पठान ने कहा कि डॉ. कलाम ने अपने जीवन से भारत का स्वाभिमान बढ़ाया और पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि कलाम आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
ताप्ती सेवा समिति के मार्गदर्शक मंडल सदस्य राजेश भगत ने कहा कि डॉ. कलाम एक महान वैज्ञानिक और नेता थे। उन्होंने डीआरडीओ और इसरो में कार्य करते हुए भारत की रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में अहम योगदान दिया। वर्ष 2002 से 2007 तक वे भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे।
इस अवसर पर रियाज उल हक, ग्यारत पठान, मोहन भाई, राजकुमार बछवानी, पराग चौकसे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।