बुरहानपुर। डॉक्टर डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के उपलक्ष्य में अपना चेंबर, बुरहानपुर में ताप्ती सेवा समिति द्वारा शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मुंदड़ा, स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. रफत अंसारी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निमिषा (कक्कड़) लाड़, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आशिता लाड़, चार्टर्ड अकाउंटेंट मुस्कान कक्कड़ और चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल छाबड़िया का पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अपना चेंबर संचालक नीरज कक्कड़, समाजसेवी राजेंद्र लाड़, प्रदीप लाड़, गोवर्धन श्रॉफ, राजेंद्र छाबड़िया, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्नानी, कार्यकारिणी सदस्य जिया अंसारी, अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष शरद मोरे, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. नरेंद्र राजपूत, ईश्वर चौधरी, समाधान चौधरी, नारायण नगर गृह संस्था के संचालक जनप्रतिनिधि आशीष शुक्ला, संतोष जायसवाल, हरि बोरसे, हेमंत शिंदे, विवेक दीक्षित, समाजसेवी समिति अध्यक्ष सरिता भगत, सचिन, धर्मेंद्र सोनी, मोहन दलाल, अत्ताउल्लाह खान, पुनीत सकले, अभय बालापुरकर, हेमंत भाई एरंडोल वाले, नंदकिशोर वाणे, रमेश भाई मिंचुरकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ताप्ती सेवा समिति ने डॉक्टरों और सीए के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की और समाज में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया। कार्यक्रम का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।