खकनार पुलिस ने रात्री गस्त के दौरान वन ग्राम पाचोरी में आंगनबाड़ी के पास जुआ सट्टा खलते 6 व्यक्तियो को धर दबोचा

बुरहानपुर :- बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र पाटीदार व्दारा क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में ए एसपी अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 27/7/2025 को रात्री में कंबिंग गस्त के दौरान थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पांगरी में कुछ व्यक्ति आंगनवाडी के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे पत्तो से हार जीत का जुआ खेल रहे है।

सूचना पर विश्वास कर हमराह फोर्स के ग्राम पाचोरी में टीम बनाकर रवाना किया गया ग्राम पाचोरी में आंगनवाडी के पास 6 व्यक्ति जुआ खेलते दिखे जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया जिनका नाम पता पुछते सुरजीत पिता धरमसिंह सिकलीगर, दूसरा जनडेल पिता धरमसिंह सिकलीगर,तीसरा अनिल पिता गुलाबसिंह सिकलीगर, चौथा कमलसिंह पिता मेहताबसिंह सिकलीगर,पाँचवा आजादसिंह पिता सेवासिंह सिकलीगर, छटवा नैनसिंह पिता वैधसिंह सिकलीगर सभी निवासी वन ग्राम पाचौरी का होना बताया।

मौके पर आरोपियो के कब्जे एवं फड़ से 52 ताश पत्ते व नगदी 20,500 रूपये जप्त किये गये वापसी पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 13 जुआ एक्ट तथा संगठित अपराध धारा 112(2) बीएनएस में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी कमलसिंह पिता मेहताबसिंह थाना खकनार का निगरानी बदमाश होकर पूर्व से थाना खकनार पर अप.क्र. 30/1998, 76/2006, 77/2006, 127/2010, 131/2010, 06/2018, 250/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी सुरजीतसिंह पिता अतिकसिंह के विरूद्ध पूर्व से थाना खकनार पर अप.क्र. 48/2016, 79/2017 आर्म्स एक्ट के 2 प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी आजादसिंह के थाना खकनार पर अप.क्र. 132/2020 सट्टे का प्रकरण पंजीबद्ध है।

महत्वपूर्ण भूमिका 
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि किरण ठाकुर, प्रधान आरक्षक किशोर मार्को, अमित अवस्थी, आरक्षक सुनिल धुर्वे, मंगल पालवी, विजेन्द्र देवल्य, खुमसिंह नार्वे, कैलाश मोरे की सराहनीय भूमिका रही ।