ताप्ती सेवा समिति के सहयोग से ताप्ती जन्मोत्सव पर ताप्ती मैया को ओढ़ाई 101 मीटर लंबी चुनरी

बुरहानपुर। शहर की समाज सेवी संस्था ताप्ती सेवा समिति द्वारा 2 जुलाई, बुधवार को ताप्ती जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव पर शाम 4 बजे राजघाट पहुंचकर सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में 101 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई। श्रद्धालुओं ने ताप्ती की महाआरती की गई।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत ने बताया— ताप्ती मैया का अलग महत्व है। इसे आदि गंगा भी कहा जाता है। इसे छोटा काशी भी कहा जाता है। पंडित तपन पाठक महाराज और कमल लाड़ के सहयोग से जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती सरिता भगत, धर्मेंद्र सोनी, नंदकिशोर वाले, अभय बालापुरकर, हरिओम अग्रवाल, अशोक अगवाल, राम धारी मितल, राजीव खेलकर, डॉ मनोज अग्रवाल, विजय राठौर, देवि दास राठोर समेत अन्य उपस्थित रहे।