शिकारपुरा रोड पर नाले से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, नगर निगम की कार्रवाई में तैनात रहा पुलिस बल

बुरहानपुर - बुरहानपुर नगर निगम ने मंगलवार सुबह शिकारपुरा रोड स्थित नाले पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से अंजाम दिया गया। करीब ढाई मीटर तक अतिक्रमण हटाया गया, जिससे इलाके में हलचल मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकारपुरा क्षेत्र में नाले के चैनलाइजेशन का कार्य चल रहा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण इसमें बाधा उत्पन्न हो रही थी। स्थानीय निवासियों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। तय समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि अधिकांश निवासियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए खुद ही अपने सामान को हटा लिया और कार्रवाई के दौरान कोई विरोध या विवाद नहीं हुआ। निगम ने पहले पूरे क्षेत्र की मार्किंग करवाई थी ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी या विवाद की स्थिति न बने।

नाले के जिस हिस्से से अतिक्रमण हटाया गया, वहां कुल 3.5 मीटर चौड़ाई की आवश्यकता थी। निगम की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और निर्धारित योजना के अनुसार कार्यवाही को अंजाम दिया।

आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि नगर में नालों, सड़कों और सार्वजनिक भूमि पर किए गए सभी अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगले चरण में लालबाग, चित्रा टॉकीज और गुलमोहर रोड क्षेत्र को चिन्हित किया गया है।

कार्रवाई के दौरान एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार, सीएसपी गौरव पाटिल, शिकारपुरा थाना प्रभारी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री प्रेमकुमार साहू, सहायक यंत्री गोपाल महाजन, अशोक पाटिल सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।