अवैध हथियार तस्करो को थाना खकनार पुलिस ने किया गिरफ्तार,2 हस्तनिर्मित पिस्टल ,2 जिन्दा कारतुस 1 मोबाईल एक मोटर सायकल के समेत अन्य समाग्री जब्त

बुरहानपुर :- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन ग्रामीण अनुराग एवं उपपुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध हथियार पर कार्रवाई करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे।
  
निर्देशों के पालन में बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है एसपी के निर्देशन व ए एसपी अंतर सिंह कनेश एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

रविवार को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्करो के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शेखापुर तरफ से एक लाल रंग की मोटर सायकल पर दो व्यक्ति अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल लेकर आने वाले है सूचना पर उनि शिवपाल सरयाम प्रधान आरक्षक सत्यभानसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक शादाब अली, आरक्षक सुनिल, गोलुखान, जितेन्द्र के साथ मुखबीर की सुचना पर शेखापुर टेंभी रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी किया ग्राम शेखापुर तरफ से एक मोटर सायकल दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हे फोर्स की मदद से रोका उनका नाम पता पुछते अपना नाम सुदीप पिता श्याम कुमार हिरकने उम्र 25 साल निवासी वारासिवनी जिला बालाघाट तथा दूसरा राजेन्द्र पिता सेवकदास सुर्यवंशी जाति महार उम्र 22 साल निवासी मदनपुर वारासिवनी जिला बालाघाट का होना बताया आरोपियो के बेग की तलाशी लेते बेग में 2 हस्तनिर्मित पिस्टल 2 जिंदा कारतुस एक मोबाईल फोन मिला उक्त 2 हस्तनिर्मित पिस्टल 2 कारतुस मोबाईल फोन व एक मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपियो के विरुध्द थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 219/2025 धारा 25(1-B)(a),27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया आरोपियो से अवैध हथियारो खरीदने एवं ले जाने के संबंध मे पुछताछ की जा रही है आरोपी राजेन्द्र पिता सेवकदास सुर्यवंशी जाति महार उम्र 22 साल निवासी मदनपुर वारासिवनी जिला बालाघाट के विरूद्ध थाना भरवेली जिला बालाघाट में अप.क्र. 249/2021 धारा 379,34 भादवि (चोरी) का प्रकरण पंजीबद्ध है।