बुरहानपुर की स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू कराए प्रशासन - पालक महासंघ

बुरहानपुर। प्रायवेट स्कूलों की प्राइमरी कक्षाओं में एनसीईआरटी की किताबों को लागू कराने के लिए बुधवार को राज्य स्तरीय पालक महासंघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर को मांग पत्र सौंपकर सदस्यों ने स्कूली किताबों के संबंध में जबलपुर इकाई के निर्णय को पूरी तरह से लागू करने की मांग की। 

पालक महासंघ की श्रीमती सरिता राजेश भगत ने बताया— प्रायवेट स्कूलों की प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई के लिए उपयोगी किताबें 3 हजार से 5 हजार रुपए तक बिक रही है, जो पालको के लिए चिंता का विषय है। 

संगठन की जबलपुर ईकाई के व्दारा प्रशासन को मामले की गंभीरता और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटी की किताबे लागू करने का अनुरोध किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए जबलपुर में आदेश जारी किए गए हैं। 

अतः श्रीमान जी से पालक महासंघ का अनुरोध है कि बुरहानपुर जिले में भी प्रायवेट स्कूलों में एनसीआरटी की किताबे लागू कर प्रायवेट पब्लिशर की किताबें कमीशनखोरी के चक्कर में चलाने वाली स्कूलों पर कार्रवाई की जाए। 

इस अवसर पर श्रीमती सरिता राजेश भगत, सचिन धर्मेंद्र सोनी, अत्ताउल्लाह खान, राजकुमार बछवानी, भास्कर महाजन, अभय बालापुरकर, महाराज पंडित भीम सिंह शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।