अर्चना चिटनिस ने ग्राम बंभाड़ा और धामनगांव से मां वाघेश्वरी मंदिर तक पहुंच मार्ग पर स्ट्रीट लाईट का किया लोकार्पण

बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर से ग्राम बंभाड़ा तक और ग्राम धामनगांव तक मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था हेतु 9 लाख रूपए की लागत से स्थापित किए गए स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण किया। श्रीमती चिटनिस द्वारा लोकार्पण करते हुए मंदिर से दोनों मुख्य मार्गांे और खेतों के बीच से जा रहे मार्ग दूधिया रोशनी से रोशन हो गए और ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्रीमती चिटनिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनाली प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, श्रीमती कवाित सूर्यवंशी, कैलाश पारीख, अशोक पाटिल एवं देवानंद पाटिल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विधायक निधि से मंदिर के दोनों मार्गांे पर लगभग 9 लाख रूपए की लागत से स्ट्रीट लाईट मय पोल सहित स्थापित किए गए। 6.50 लाख की लागत से नरसिंह महाराज से मां वाघेश्वरी मंदिर तक विद्युत पोल मय स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गई। इसी प्रकार 1.50 लाख की लागत से ग्राम धामनगांव से मां वाघेश्वरी मंदिर तक स्ट्रीट लाईट मय पोल सहित तथा 1 लाख रूपए की लागत ये ग्राम बंभाड़ा से नरसिंह महाराज मंदिर तक स्ट्रीय लाईट की स्थापना की गई।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को सड़क मार्ग से आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए स्टेट लाईट की स्थापना की गई है। मां वाघेश्वरी मंदिर तक रात्रि के समय पैदल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुए का मुमेंट होने के कारण रात्रि में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था होने से ग्रामीणों को सुविधा हो सकेंगी।