बुरहानपुर - उतावली नदी तट पर स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान के नयनाभिराम श्रृंगार के दर्शन और पूजन कर मेले का आनंद लिया। वहीं मन्नतधारी श्रद्धालुओं ने मन्नतें भी पूरी की।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर रोकडिया हनुमान मंदिर पर पूजन-प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक दिन पूर्व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया तो वही दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में रोकडिया हनुमान पहुंचकर दर्शन प्रसादी का लाभ लिया।
इस अवसर पर रोकडिया हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वाणी, सचिव राजू जोशी और उपाध्यक्ष दिलीप श्रॉफ, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल,श्री अतुल पटेल,महेंद्र पारीक, डॉ मनोज अग्रवाल सहित समिति के सभी पदाधिकारी व श्रद्धाल गण मौजूद थे।
सुबह से ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का मंदिर में आगमन शुरू हो चुका था, जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु दिल में आस्था लिए मंदिर पहुंचे और रोकडिया हनुमान के मंदिर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर दर्शन प्रसादी लाभ लिया।
रोकडिया हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र वाणी ने बताया कि यह प्रतिमा बहुत ही प्राचीन प्रतिमा है देवी अहिल्या ने यहां पर एक बावड़ी की स्थापना की तब से इस प्रतिमा की स्थापना हुई है दिन प्रति दिन प्रतिमा का आकार बढ़ रहा है और आज श्री रोकडिया हनुमान मंदिर की प्रतिमा विशाल रूप ले चुकी है। आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसादी ग्रहण कर दर्शन लाभ लिया।