बुरहानपुर (मध्य प्रदेश): जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी और दो साथियों के साथ मिलकर अपने 25 वर्षीय पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक पर चाकू और टूटी बीयर की बोतल से कुल 36 वार किए गए। सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खरीदारी के बहाने घर से निकले, फिर लापता
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शाहपुर निवासी राहुल कुमार उर्फ राजेंद्र पांडे के रूप में हुई है, जिसकी चार महीने पहले नाबालिग लड़की से शादी हुई थी। बुरहानपुर के सिटी एसपी गौरव पाटिल ने बताया कि 13 अप्रैल को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था। जांच में पता चला कि राहुल एक दिन पहले पत्नी के साथ खरीदारी के लिए गया था, लेकिन इसके बाद से दोनों लापता थे।
साजिश के तहत वारदात को दिया अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की योजना राहुल की पत्नी और उसके प्रेमी युवराज पाटिल (23) ने पहले ही बना ली थी। इस साजिश में 22 वर्षीय ललित पाटिल और एक नाबालिग लड़का भी शामिल था। खरीदारी से लौटते समय लड़की ने जानबूझकर सड़क पर चप्पल गिरा दी और बाइक रुकवाकर इशारा दिया, जिससे पीछा कर रहे ललित और नाबालिग को हमला करने का मौका मिला।
वीडियो कॉल कर दिखाई हत्या
हमले के दौरान लड़की ने राहुल पर टूटी बीयर बोतल से हमला किया, जबकि बाकी दोनों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद उसे पास ही एक गड्ढे में ले जाकर खंजर से 36 बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद लड़की ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल कर शव दिखाया और बताया कि "अब राहुल खत्म हो गया।"
इंदौर भागे आरोपी, मोबाइल डेटा से पकड़े गए
घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी ट्रेन से इंदौर भाग गए। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की मदद से उन्हें ट्रैक कर इंदौर के सांवेर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
योजना में सजा कम होने की गणना भी शामिल
सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया कि युवराज ने ही हत्या की पूरी योजना बनाई थी और नाबालिग लड़की को अंजाम देने को कहा, ताकि उसकी उम्र कम होने के कारण उसे कम सजा मिल सके। फोन रिकॉर्ड्स और चैट से यह पुष्टि हुई कि यह एक सुनियोजित अपराध था।
चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने दो वयस्कों को पुलिस रिमांड में भेजा है, जबकि दोनों नाबालिगों को सुधार गृह भेज दिया गया है।