बुरहानपुर :- रविवार को कलेक्टर हर्ष सिंह एवं बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देश के पालन में परिवहन विभाग द्वारा यातायात पुलिस के साथ संयुक्त जांच कर शहर में संचालित लगभग 175 ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों की जांच की गई जांच के दौरान अवैध संचालन करने एवं वाहन में परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्रायविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र ना होने की दशा में 13 ऑटो रिक्शा जब्त कर परिवहन कार्यालय बुरहानपुर में खड़े किये गये है जिनपर चालानी कार्यवाही की गई एवं 3 ऑटो रिक्शा से 16,500 जुर्माना राशि वसूल किया।
परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा शहर के वाहनों की जांच सिंधी बस्ती चौराहा, लालबाग रेल्वे स्टेशन, कलेक्टर कार्यालय के सामने जिला चिकित्सालय के सामने, बस स्टैण्ड, जय स्तंभ, कमल टॉकिज चौराहा, राजपुरा गेट, शनवारा, गांधी चौक इत्यादी क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों की जांच की गई।
जांच दल में परिवहन विभाग के अधिकारी पंकज जैन, सी.एस. बाथम, आरक्षक अविनाश जैस्वाल, अशोक खरपडे, संतोष कनेश यातायात प्रभारी पी. नागेन्द्र एवं यातायात पुलिस के जवान एवं परिवहन विभाग में पदस्थ नगर सैनिक चेतन जाधव, पवन दांगोरे इत्यादि के द्वारा जांच दल में सहयोग किया गया जांच निरंतर जारी रहेगी।