परम पूज्य गोस्वामी 108 श्री शिशिर कुमारजी महाराज के जन्मोत्सव पर समाजसेवियों ने लिया आशीर्वाद

बुरहानपुर - लाडलेश्वर महाप्रभु मंदिर व कांकरोली के तृतीय पीठाधीश्वर, वैष्णव संप्रदाय के परम पूज्य वल्लभ कौस्तुभ गोस्वामी 108 श्री शिशिर कुमारजी महाराज श्री के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर समाजसेवी डॉ मनोज अग्रवाल एवं श्री महेंद्र पारीक ने श्री लाडलेश्वर मंदिर पहुँचकर उनसे सादर भेंट की एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री लाडलेश्वर महाप्रभु मंदिर, जो कि लगभग साढ़े चार सौ वर्षों प्राचीन है, इस अवसर पर भक्ति, श्रद्धा और गरिमा से ओतप्रोत वातावरण में पावन भावनाओं का संगम देखने को मिला। जन्मोत्सव पर महाराज श्री ने भक्तों को धर्म, सेवा और सत्य मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

डॉ मनोज अग्रवाल और महेंद्र कुमार पारीक ने इस विशेष अवसर पर कहा कि श्री शिशिर महाराज जी के दर्शन एवं आशीर्वाद मिलना परम सौभाग्य की बात है। उनका दिव्य मार्गदर्शन समाज को धर्म और संस्कृति की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।