सैलून में बाल कटवाते वक्त रखें इन बातों का रखें ध्यान , दूसरों से ट्रांसफर हो सकती हैं ये बीमारियां : आइए जानते हैं

बाल कटवाना या शेविंग कराना हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में से एक है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सैलून जाने के दौरान आप किन-किन बीमारियों के शिकार हो सकते हैं?

कई लोग इस खतरे से अनजान रहते हैं, लेकिन सच यह है कि यदि सही सावधानियां न बरती जाएं, तो सैलून से गंभीर संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही रेज़र, कैंची या अन्य उपकरणों के उपयोग से त्वचा और रक्त से जुड़ी कई बीमारियां एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से फैल सकती हैं. ऐसे में हर किसी को सैलून में जाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

हेपेटाइटिस और एचआईवी संक्रमण का खतरा

यदि सैलून में बिना सही तरीके से साफ किए गए रेज़र या ब्लेड का उपयोग किया जाता है, तो हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा होता है. डॉक्टरों के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति के खून के संपर्क में आने से ये वायरस तेजी से फैल सकते हैं. इसलिए हमेशा सुनिश्चित करें कि नाई नई ब्लेड का उपयोग कर रहा है.

फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से सावधान

सैलून में इस्तेमाल होने वाले गंदे तौलिए, ब्रश और अन्य उपकरणों से फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. दाद, खुजली और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याएं आम तौर पर इन्हीं कारणों से होती हैं. इसलिए कोशिश करें कि आप अपना तौलिया और कंघी खुद लेकर जाएं.

त्वचा रोग और फोड़े-फुंसी का खतरा

सैलून में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड और कैंची कई बार पूरी तरह से साफ नहीं किए जाते, जिससे त्वचा संक्रमण का खतरा बना रहता है. इससे फोड़े-फुंसी, चकत्ते और अन्य स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं. किसी भी कट या घाव के संपर्क में आने से बैक्टीरिया आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.

आंखों और कानों में संक्रमण

सैलून में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण अगर साफ नहीं हैं, तो इससे आंखों और कानों में भी संक्रमण का खतरा हो सकता है. हेयर कट के दौरान बालों का बारीक धूल-कण आंखों में चला जाता है, जिससे एलर्जी और इंफेक्शन हो सकता है.

इन बातों का रखें खास ध्यान

हमेशा सुनिश्चित करें कि नाई एक नया ब्लेड या अच्छी तरह से स्टरलाइज़ किए गए उपकरणों का उपयोग कर रहा है.

गंदे तौलिए और ब्रश के इस्तेमाल से बचें.

अपने व्यक्तिगत तौलिए और कंघी साथ ले जाएं.

सैलून में कट लगने पर तुरंत एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं.

भीड़-भाड़ वाले और गंदे सैलून में जाने से बचें.