जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश:-
तकरीबन 8100 फीट की ऊंचाई पर स्थित, जाखू मंदिर एक सबसे लोकप्रिय मंदिर है जो बजरंगबली को समर्पित है। इसके अतिरिक्त, इसमें बजरंगबली की 108 फीट ऊंची भव्य मूर्ति है
मेहंदीपुर में बालाजी हनुमान मंदिर:-
बजरंगबली का ये बेहद प्रख्यात मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर में स्थित है। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर लोगों के बीच बहुत प्रचलित है। यहां लोग दूर-दूर से बाला जी महाराज के दर्शन को आते हैं। ये मंदिर भूत-प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए जाना जाता है।
संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी:-
वाराणसी में अस्सी नदी के किनारे मौजूद संकट मोचन हनुमान मंदिर भारत का सबसे पवित्र हनुमान मंदिर माना जाता है। इस लोकप्रिय मंदिर में प्रत्येक वर्ष बड़े आँकड़े में भक्त बजरंगबली के दर्शन के लिए आते हैं।
श्री हनुमान मंदिर, जामनगर:-
जामनगर का श्री बाला हनुमान मंदिर बजरंगबली को समर्पित एक और प्रख्यात मंदिर है। इस चमत्कारिक मंदिर के अतिरिक्त, जामनगर में कई अन्य प्राचीन मंदिर भी हैं जैसे संगमरमर के जैन मंदिर एवं सिद्धनाथ महादेव मंदिर।
हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस दिल्ली:-
दिल्ली के कनॉट प्लेस प्राचीन हनुमान मंदिर महाभारत काल से बाल बजरंगबली को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। यहां पर मौजूद हनुमान जी स्वयंभू हैं।
काष्टभंजन हनुमान मंदिर, सारंगपुर:-
सारंगपुर में श्री हनुमान मंदिर काष्टभंजन के तौर पर बजरंगबली को समर्पित है। ये मंदिर भारत के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है तथा कम ऊंचाई की पहाड़ी पर मौजूद है।
हनुमान धारा मंदिर, चित्रकूट:-
चित्रकूट में हनुमान धारा मंदिर एक खड़ी पहाड़ी पर कई सौ फीट ऊपर एक चट्टान पर मौजूद है। हनुमान धारा में बजरंगबली एक भव्य प्रतिमा है। इस प्रतिमा के समक्ष तालाब में झरने से पानी गिरता है। ये जल बजरंगबली को स्पर्श करता हुआ बहता है। इसीलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं।
हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या;-
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर उत्तर भारत में बजरंगबली का सबसे लोकप्रिय मंदिर है। अयोध्या राम जन्मभूमि है। अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर एक ऊंची पहाड़ी की चोटी पर सरयू नदी के दाहिने किनारे पर मौजूद है। यहां स्थापित हनुमान मूर्ति सिर्फ 6 इंच लंबी है, जो हमेशा मालाओं से सुशोभित रहती है।