हर्निया के ऑपरेशन के बाद कौन- कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?


हर्निया के ऑपरेशन के कुछ जोखिम भी होते हैं, लेकिन इन सावधानियों को बरतकर इन्हें कम किया जा सकता हैं-

ध्रूमपान न करना- यदि आपने हाल ही में हर्निया सर्जरी को कराया है तो आपको ध्रमूपान नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

व्यायाम करना- हर्निया सर्जरी को करने के बाद व्यक्ति को व्यायाम करना चाहिए ताकि उसके शरीर की मांसपेशियां मजबूत हो सकें और वह जल्दी से ठीक हो जाएं।

फाइबर और सब्जियों का सेवन करना- व्यक्ति को अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए और ऐसे भोजन का सेवन करना चाहिए जो फाइबर युक्त हो।

सर्जरी के घाव को साफ रखना- इस सर्जरी के दौरान कई गए घाव का व्यक्ति को विशेष ध्यान रखना चाहिए और उसे समय-समय पर साफ रखना चाहिए ताकि उसके शरीर में किसी तरह का संक्रमण न हो।

डॉक्टर के संपर्क में रहना- यदि आपने हाल ही में हर्निया की सर्जरी कराई है, तो आपको तब तक डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए जब तक वह आपको पूरी तरह से सेहतमंद घोषित न कर दें।