बुरहानपुर की मानवता को समर्पित संस्था 'खुशी के पल" ने बच्चों की सुविधा एवं शिक्षा प्राप्त करने मैं हो रही कठिनाई को देखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालबाग स्कूल में पंखे लगवाएं ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके एवं उनका पूरा ध्यान शिक्षा में रहे ।
संस्था की संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने आगे बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसी जरूरत को पूरा करने की कोशिश की जाती है इसी के अंतर्गत जब संस्था को जानकारी मिली की स्कूल में कुछ पंखों की आवश्यकता है जिससे कि बच्चों को राहत मिल सके तभी संस्था ने तुरंत यह पंखे लगवाने का निर्णय लिया और अपना सहयोग प्रदान किया ।
संस्था द्वारा बच्चों के बीच जाकर अपने कर कर्मों द्वारा यह कार्य किया गया एवं बच्चों को बिस्कुट आदि वितरित किए गए कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती तंवर मैडम ,गुप्ता सर ,तोमर सर,बच्चों ने इस कार्य के लिए खुशी के पल संस्था का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी ऐसा सहयोग बच्चों को मिलता रहेगा ऐसी उम्मीद की।
कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा, श्रीमती उषा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता सर ने किया।