कैंसर पीड़ित महिला को शैली कीर ने धर्मपत्नी हरप्रीत के जन्मदिन पर दी इलाज हेतु आर्थिक सहायता

बुरहानपुर के कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी शैली कीर द्वारा अपनी धर्मपत्नी हरप्रीत कीर के जन्मदिन के उपलक्ष में कैंसर पीड़ित एक महिला को उसके इलाज में हो रही दिक्कत को देखते हुए दवाइयां हेतु आर्थिक सहायता दी गई ।

पीड़ित महिला पिछले 8 /9 महीने से इस बीमारी से जूझ रही है आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह बराबर अपना इलाज नहीं कर पा रही है इसी को देखते हुए विगत कहीं वर्षों से अपने परिवार के जन्मदिन पर दीन दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे शैली कीर ने कुछ आर्थिक मदद दवाइयां हेतु दिया । 

पीड़ित महिला के पति लूम चलाने का काम करते हैं पीड़ित महिला का इलाज जलगांव मुंबई में चल रहा है पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता मिलने पर उसने कीर परिवार का धन्यवाद किया और समाज से ऐसे लोगों को मदद करने की अपील की ,आर्थिक सहायता देते समय पीड़ित महिला के पति सगे संबंधी एवं हरप्रीत कीर आदि उपस्थित थे।