नवरात्र पर अनोखी पहल: घाघरला आंगनवाड़ी में कन्या पूजन संग ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान।

बुरहानपुर जिले में नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर जहां पूरा जिला माता रानी की भक्ति में डूबा हुआ है, वहीं ग्राम घाघरला के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3, कोरकू मोहल्ला में एक अनूठी और प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। यहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीता राठौड़ और सहायिका स्वाति ने मिलकर कन्या पूजन का आयोजन किया और बच्चों से ‘मां के नाम एक पेड़’ लगवाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया और उपहार भी भेंट किए गए। इस दौरान पूरे वातावरण में माता रानी के जयकारे गूंज उठे और उपस्थित जनों ने कन्या पूजन को नवरात्रि का सबसे पवित्र क्षण बताया।

कार्यक्रम की खासियत यह रही कि आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों ने पौधारोपण में हिस्सा लिया और मां दुर्गा के नाम पर पेड़ लगाए। इससे न केवल धार्मिक आस्था व्यक्त हुई बल्कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता, पोषण और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश मिला।

कार्यकर्ता श्रीमती रीता राठौड़ ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत बच्चों को रोज़ नई-नई गतिविधियों से जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “मां दुर्गा के आशीर्वाद से यह पहल बच्चों के मन में जिम्मेदारी और प्रकृति से जुड़ाव का भाव जगाने का प्रयास है।”

बुधवार को नवमी के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की और बच्चों की इस पहल को खूब सराहा। आंगनवाड़ी केंद्र का यह आयोजन पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।