बुरहानपुर - मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 के. व्ही. बहादरपुर उपकेन्द्र पर आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण 33/11 के. व्ही. आजाद नगर उपकेन्द्र, 33/11 के. व्ही. ओपीएच उपकेन्द एवं 33/11 के. व्ही. उद्योग नगर उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्रो का दिनांक 05/10/2025 रविवार को समय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
प्रभावित समय - प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे
प्रभावित क्षेत्र - जिसके अंतर्गत, नई पुरानी इंदिरा कॉलोनी बैंक कॉलोनी, गुरूसिख नगर, ज्योती नगर, हमीदपुरा पुराना, मुर्गी फार्म, अन्नपुर्णा हमीदपुरा, अंसार नगर, ताजनगर, सलामत नगर, बाडा बुजुर्ग तुलसी सरोवर, अमृत नगर, सूर्यम कॉलोनी, नवकार नगर, अर्वाचीन स्कूल गणपति नाका थाना, मोमिनपुरा क्षेत्र, स्व. ठा. शिवकुमारसिंह का निवास क्षेत्र, इत्यादि निलकमल प्रोसेस, राजेश इंडस्ट्रीज, कैलाशपति टेक्स्टाईल हनुमान उद्योग एवं समस्त उद्योग नगर स्थित एल.टी. औद्योगिक उपभोक्ता सेंट टेरेसा स्कूल बोरगॉव, गोकुलधाम हाउस बोर्ड लोधीपुरा, अख्तर कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट क्षेत्र, इतवारा क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बेरी मैदान क्षेत्र, कडवी बाजार क्षेत्र, हनुमान साइजिंग, आलमगंज क्षेत्र, सिंधीपुरा गेट क्षेत्र, आजाद नगर चौराहा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र, के.एल. लाईन, बडी मजार लोहारमंडी क्षेत्र, सोनार पट्टी, सिंधी धर्मशाला, गुजराती स्कूल,, खैरखानी वार्ड, आजाद नगर, ट्रांसपोर्टनगर, ग्रामीण आजाद नगर इत्यादि क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय कम ज्यादा भी किया जा सकता है।