सामूहिक प्रयास से निर्मित माँ वैष्णो देवी की गुफाएँ बनी भक्तों के आकर्षण का केंद्र : ताप्ती सेवा समिति ने की सराहना

बुरहानपुर - ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर की ओर से आज माँ वैष्णो देवी समिति, खामनी द्वारा किए गए ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी कार्य की सराहना हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, सचिव श्री धर्मेन्द्र सोनी, श्री विवेक हकीम, श्री बसंत पाल, श्री विजय राठौर, श्री अजय राठौर सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राम खामनी में माँ वैष्णो देवी समिति ने पूरे गाँव के सहयोग से लगभग 3 किलोमीटर लंबी गुफाओं का निर्माण किया है। इन गुफाओं का उद्देश्य उन श्रद्धालुओं को माँ वैष्णो देवी के दर्शन का सौभाग्य प्रदान करना है, जो किसी कारणवश कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम तक नहीं पहुँच पाते। अब वे स्थानीय स्तर पर ही माँ के पावन दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर पा रहे हैं ।

ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर ने इस जनहितैषी, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्य की हृदय से प्रशंसा करते हुए कहा कि –
“यह आयोजन समाज में समर्पण, सहयोग और आस्था की अद्भुत मिसाल है। सामूहिक प्रयास से असंभव भी संभव होता है, इसका जीवंत उदाहरण माँ वैष्णो देवी समिति, खामनी ने प्रस्तुत किया है।”

समिति ने आगे कहा कि ऐसे कार्य न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि समाज में आपसी एकता, सहयोग और प्रेरणा का भी संचार करते हैं। ताप्ती सेवा समिति ने माँ वैष्णो देवी समिति खामनी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।