महाराजा अग्रसेन जयंती पर ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर द्वारा समाजसेवी कैलाशचन्द्र गोयल का सम्मान

बुरहानपुर। ताप्ती सेवा समिति बुरहानपुर एक सामाजिक संस्था है, जो शहर में समाजसेवी जनसेवा के कार्यों में लगे हैं, उनके कार्यो का सम्मान करते हुए युवा पीढ़ी और समाज के समक्ष उन महान समाजसेवीयो का आदर्श प्रस्तुत करना जो, मौन रूप से समाजसेवा में लगे हैं। 

इसी कड़ी में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कार्यक्रम की तैयारी करने पर शहर के उद्योगपति एवं रामझरोखा मंदिर के पदाधिकारी हरिओम अग्रवाल, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी योगेन्द्र अग्रवाल, रेडक्रास सोसायटी के सदस्य रामकुमार अग्रवाल और समाज बंधुओं व्दारा सम्मान पत्र के लिए कैलाशचंद्र गोयल जी का नाम रखा गया।

जिसपर अग्रसेन जयंती के अवसर पर ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में समाजसेवा, संगठन और जनहित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री कैलाशचन्द्र गोयल को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ हुआ। समिति की अध्यक्षा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “गोयल जी ने अपने जीवन को सदैव समाज सेवा और संगठन की मजबूती के लिए समर्पित किया है। उनका यह समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है।”

अपने व्यावसायिक जीवन में गोयल जी ने सांची दुग्ध सहकारी संघ, बुरहानपुर में प्रबंधक पद पर रहते हुए (2018–2020) उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। उनके कार्यकाल में दूध संकलन और विक्रय का रिकॉर्ड स्तर प्राप्त हुआ, जिससे डेयरी को नई पहचान मिली।

अग्रवाल समाज में उन्होंने लगातार 23 वर्षों तक विभिन्न जिम्मेदारियाँ निभाईं – 11 वर्ष अध्यक्ष, 9 वर्ष सचिव और 3 वर्ष उपाध्यक्ष के रूप में। उनके नेतृत्व में समाज भवन का नवीनीकरण और सुधार कार्य सम्पन्न हुआ, राधारमण मंदिर का निर्माण हुआ, तत्कालीन सांसद से राशि स्वीकृत करवा कर अग्रसेन चौक का सौंदर्यीकरण कराया गया और तीन बार अधिक मास के अवसर पर भागवत कथा का भव्य आयोजन हुआ।

गोयल जी के प्रयास केवल संगठन तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। तत्कालीन कलेक्टर के निर्देशन में ताप्ती नदी पर बोरी बंधान कार्य सम्पन्न कराया, समाज बंधुओं के लिए अनेक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई तथा युवाओं को शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में प्रेरित किया।

सम्मान पत्र प्राप्त करते समय उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से गोयल जी का अभिनंदन किया। समाजबंधुओं ने कहा कि “आज का यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि समाज की सेवा भावना और समर्पण की परंपरा का सम्मान है।”इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, उपाध्यक्ष प्रेमलता साकले, सचिव धर्मेंद्र सोनी ,वरिष्ठ अत्ताउल्लाह खान, मीडिया प्रभारी विवेक हकीम ,श्री किशन चौहान, राजकुमार बचवानी, अभय बालापुरकर, विजय राठौड़ ,बसंत पाल, भूपेंद्र जूनागढ़ ,पुनीत साकले ,अजय राठौर ,जैकी चड्ढा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से आभार प्रदर्शन किया गया और सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। समाज के अध्यक्ष भरत अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल वरिष्ठ हरिओम अग्रवाल राम अग्रवाल योगेंद्र अग्रवाल नवीन अग्रवाल आदि लोग भी उपस्थित थे।