आबकारी विभाग पर साईंखेड़ा सरपंच के घर जबरन घुस परिजनों से अभद्रता व तलाशी का आरोप ,सरपंच के परिजनों ग्राम वासियों ने कलेक्टर, एसपी, आबकारी अधिकारी से की शिकायत

बुरहानपुर :- बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के साइखेड़ा गांव में आबकारी विभाग की दादागिरी का मामला सामने आया है दरअसल मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम साइखेड़ा में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देने पहुंची थी इस दौरान आबकारी विभाग के शेर सिंह मौर्य दलबल के साथ सरपंच आसाराम के घर में जबरन घुस गए शराब की तलाशी शुरू कर दी लेकिन उन्हें घर में किसी भी प्रकार की शराब नहीं मिली इस पर सरपंच के परिजनों व ग्राम वासियों ने आबकारी विभाग का विरोध किया तो उन्होंने परिजनों से अभद्रता की इस पूरे मामले में परिजनों ग्राम वासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर भव्या मित्तल ,एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश सहित जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्रसिंह धाकड़ से शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी* के नेतृत्व में सरपंच आसाराम मंडलेकर ने अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा की जिस प्रकार से आबकारी विभाग ने दादागिरी पूर्वक सरपंच के घर उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की तीन गाड़ियां भरकर आए थे जबकि बुरहानपुर में 4 आबकारी अधिकारी पदस्थ है फिर 3 गाड़ियों में कौन लोग लेकर गए गांव में सबका कहना था कि अवैध शराब बंद की जाए जिसकी शिकायत उन्होंने आबकारी विभाग के मोरे से की इन्हीं आबकारी विभाग के मोरे ने उनके घर जाकर है है हट धार्मिक दादागिरी बताइ बर्तनों की छानबीन करी इस प्रकार से एक आदिवासी भाई को परेशान करने का काम किया अपने आप में एक दर्शाता है कि यह जो ठेकेदार है बुरहानपुर के जिले के अधिकारियों से मिले हैं अवैध रूप से चल रही शराबबंदी को आम जनता बंद करना चाहती हैं उनके खिलाफ में केस बनाने का काम कर रहे हैं दबाव बनाकर अवैध शराब बनाकर बेचने का काम करना चाहते हैं अवैध रूप से होटल पर शराबे किराना दुकानों पर शराबे पुरे जिले में बिक रही हैं लेकिन वह नहीं दिख रही है ईमानदार और सज्जन व्यक्ति के घर पर जाकर महिला के साथ घर में अभद्रता व्यवहार किया हैं इसकी शिकायत आज हमने बुरहानपुर कलेक्टर एसपी आबकारी विभाग के अधिकारी को की है ऐसे व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई हो जो ठेकेदार के कहने पर अवैध शराब का धंधा बढ़ाने का काम कर रहे उस पर भी कार्रवाई हो 

सरपंच आसाराम ने कहा कि मेने अवैध बिक रही शराब को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी उसके बजाए तीन गाड़ियां भरकर आबकारी अधिकारी मोरे मेरे घर पर ढाबा बोला मेरे घर में घुसकर शराब बर्तनों में देखने लगे जबकि हम शराब ना पीते हैं नहीं बेचते हैं जिसकी शिकायत लेकर आज हम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे गांव में हमारी बदनामी कर दी सभी गांव के लोग मेरे घर आए मिलकर कहा कि तुम सरपंच होकर तुम्हारी यह इज्जत करी तो हम आज साधारण आम आदमी हमारा क्या होगा बलपूर्वक घर में घुसकर दादागिरी की जबकि हमारे घर में शराब का एक कतरा तक नहीं मिला उन्हें आबकारी विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने कहा कि नेपानगर के साईखेड़ा हैं अभी तो शिकायत प्राप्त की जहां हमारे अधिकारी सूचना प्राप्त हुई होगी गए होंगे अभी मुझे दूसरा पक्ष नहीं मालूम दूसरा पक्ष भी मालूम करना है जो गलत होगा कार्रवाई करेंगे।