बुरहानपुर :- पोषण माह के अंतगर्त विवेकानंद महाविद्यालय शाहपुर में एनीमिया जांच एवम उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी महेश मेहरा द्वारा बालिकाओ को एनीमिया के लक्षण उपचार आयरन की गोलियों के सेवन की समझाइश दी गयी साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया ।
पर्यवेक्षक बरखा देवी शारदा भटकर द्वारा बालिकाओ को उदिता कॉर्नर की जानकारी देते हुए माहवारी स्वच्छता सेनेटरी पेड़ के उचित निपटान शारीरिक साफ सफाई आयरन कमी होने पर हरि पत्तेदार सब्जियों के सेवन की समझाइश दी गयी स्वास्थ विभाग के सुपरवाइजर संजय चौधरी के द्वारा बालिकाओ को स्वास्थ्य जांच कराने आयरन की गोलियां खाने हेतु सलाह दी गयी आयर्वेदिक औषधालय इच्छापुर से डॉक्टर श्रद्धा भट्ट के द्वारा बालिकाओ को एनीमिया उसके लक्षण खान पान सबंधी समझाइश दी गयी
डॉ विजय यावतकर डॉ श्रद्धा भट्ट द्वारा बालिकाओ की स्वास्थ जांच तथा हीमोग्लोबिन की जांच की गई आयरन की नीली गोली का वितरण कर सेवन करने की समझाइश दी गयी शिविर में ऐफिकोर NGO से सुनीता रेड्डी मेडम द्वारा बालिकाओ को साफ सफाई पोषण के बारे में जानकारी दी गयी शिविर में पोषण आहार से सबंधी क्वीज का आयोजन किय गया पोषण एनीमिया साफ सफाई विषय पर बालिकाओ द्वारा भाषण देकर अपने विचार व्यक्त किये गए शिविर में 40 बालिकाओ की हीमोग्लोबिन जांच की गई शिविर में सी एच ओ संजना असवार पूजा बानखेड़े शीतल चौहान विजय पटोले महाविद्यालय के राउत सर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या मे बालिकाएं उपस्थित रही।