बुरहानपुर मे बनी फिल्म काला शीघ्र होगी रिलीज, गुर सिख मॉल के संचालक और सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने क्लैप बोर्ड दिखाकर फिल्म की शूटिंग शुरू कराई।

बुरहानपुर। बुरहानपुर में बनने वाली फिल्म काला को लेकर फिल्म निर्देशक हनीफ खान (उर्फ हन्नु दादा) लगातार एक वर्ष से मेहनत कर रहे हैं, आज यानी शुक्रवार को इसी कड़ी में सिंधी बस्ती रोड स्थित गुर सिख मॉल के प्रांगण में 2 घंटे वाली फिल्म काला का सीन सूट किया गया। जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर एवं समाजसेवी रूपिंदर किर और सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने फिल्म के सीन में क्लैप बोर्ड दिखाकर फिल्म की शूटिंग शुरू कराई।जिसके बाद अभिनेता, अभिनेत्री ने अपना अभिनय शुरू किया। फिल्म के निर्देशक हनीफ खान ने बताया कि इस फिल्म में हनीफ खान मेन एक्टर का रोल अदा कर रहे और हिरोइन में सोनल घांगरा मध्य प्रदेश दमोह से हैं, वहीं मेन लीड में दास्तान अब्रीक हैं। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में कई ऐसे कलाकार है जिसमें बहुत अच्छी प्रतिभाएं छिपी है, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन, प्लेट फार्म नहीं मिलने से वह बड़े प्लेटफार्म तक नहीं पहुंच पाते हैं। इस फिल्म में ऑटो ड्राइवर, ठेला चालक, टांगे चालक व अन्य जमीन से जुड़े लोग जिनमें प्रतिभा छिपी है, उन्हें ऐसी फिल्म में स्थान देकर मुंबई जैसी महानगरों की तर्ज पर बनने वाली फिल्मों में बड़ा प्लेटफार्म मुहैया कराना हमारा उद्देश्य और प्रयास है। उन्होंने बताया कि संभवत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में फिल्म काला गुर सिख गोल्ड मार्क सिनेमा में रिलीज होगी, जिसको देखने का शुल्क मात्र 50 रूपये रहेगा। हनीफ खान ने बताया कि इस महंगाई के दौर में एयर कंडीशन (वातानुकूलित) सिनेमा हॉल (थिएटर) में गरीब तबके के लोग भी इस फिल्म को देख पाएंगे, हमारा उद्देश्य यही है कि इस फिल्म को शहर के ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। वहीं इस फिल्म में अपना विशेष सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवी एवं गुर सिख मॉल के संचालक रूपिंदर किर ने बताया कि बुरहानपुर में ऐसी फिल्म पहली बार बनी है, जिसमें बुरहानपुर के जमीन से जुड़े कलाकार भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारेंगे। यह वाक्य काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए मुझसे जो भी यथा संभव मदद की अपेक्षा रखी थी वह मैने किया हूं, क्योंकि मैं स्वयं भी चाहता हूं कि हमारे बुरहानपुर के कलाकार मेट्रो सिटी की तर्ज पर अपनी प्रतिभा को निखारे और उन्हें भी भविष्य में बड़ा प्लेट फार्म मिले। प्रोड्यूसर रूपिंदर किर ने जिले वासियों से अपील की है कि वह इस फिल्म को जरुर देखें। वही सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि हनीफ खान (उर्फ हन्नु दादा) के अथक प्रयासों और समाज सेवी रूपिंदर किर के विशेष सहयोग से महानगरों की तर्ज पर बुरहानपुर में फिल्म काला बनी है, यह काबिले तारीफ है। इससे हमारे बुरहानपुर का नाम पूरे देश भर में रोशन होगा। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में एक से बढ़कर एक कलाकार है, जिनमें प्रतिभा छिपी है, ऐसी फिल्मों से उनका मनोबल बढ़ेगा और उनको बड़ा मंच भी मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए निर्देशक हनीफ खान और प्रोड्यूसर रुपिंदर किर वाक्य बधाई के पात्र जिनके सहयोग और प्रयास से यह संभव हो पाया है।