"नशामुक्त भारत अभियान " के अंतर्गत राज्यस्तरीय दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


भोपाल - सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग संचालनालय, भोपाल द्वारा नशामुक्त भारत अभियान "अंतर्गत राज्यस्तरीय  दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, आयुक्त डा० राम राव भोंसले, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से आई स्टेट कोऑर्डिनेटर सुश्री सृष्टि चंद्रा, सुश्री जीताश्री डोले, स्वास्थ विभाग से डा० उपेंद्र धोटे , आयुष विभाग से डा० नितिन उर्मलिया एवं अन्य सामाजिक संगठन जैसे आर्ट ऑफ लिविंग, हार्टफुलनेस, ब्रह्मकुमारी, अखिल विश्व गायत्री परिवार, इस्कॉन एवं संत निरंकारी मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों से उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद एवं सामाजिक न्याय विभाग से समग्र संयोजकों एवं सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को नशामुक्त मध्यप्रदेश बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर बनाया गया ।