सीनियर सिटीजन कार्ड क्या है ? कैसे बनता है ? वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवाने के फायदे क्या-क्या है?


केंद्र सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाए जाते हैं। सीनियर सिटिजन कार्ड सिर्फ 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाएं जाते हैं।  Senior Citizen Card के माध्यम से बुजुर्गों को काफी लाभ होता है। 

सीनियर सिटीजन कार्ड के लाभ
  • सीनियर सिटीजन कार्ड के माध्यम से देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों सरकार द्वारा रेलवे किराए में छूट दी जाती है।
  • जिन बुजुर्गों के पास सीनियर सिटीजन कार्ड होता है उन्हें हवाई यात्रा के टिकट में छूट मिलती है।
  • सीनियर सिटीजन कार्ड के माध्यम से सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा और अन्य अस्पतालों में इलाज में छूट दी जाती है।
  • देश के सभी योग्य वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर जनरल पब्लिक से अधिक ब्याज का लाभ मिलता है।
  • सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस इन्वेस्टमेंट स्कीम में आम नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों का अधिक लाभ और सुविधा दी जाती है।
  • बुजुर्गों को सरकारी कंपनी MTNL और BSNL के लिए आवेदन करने पर रजिस्ट्रेशन चार्ज में छूट और मंथली रेंटल चार्ज में भी छूट दी जाती है।
  • इस स्पेशल कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का इनकम टैक्स भी अन्य लोगों की तुलना में कम लगता है। इसके अलावा अन्य मामलों में भी रिटर्न भरने में छूट मिलती है।
  • सीनियर सिटीजन कार्ड वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर जीवन यापन करने में सहायता करता है। 
सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए पात्रता
  • सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
Senior Citizen Card आवश्यक दस्तावेज

सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है। जिसके माध्यम से आप कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज– पासपोर्ट, पैन कार्ड, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट आदि।   
  • निवास प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज– जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्शन कार्ड, बिजली का बिल या फोन का बिल आदि की जरूरत पड़ती है।
  • चिकित्सा संबंधी दस्तावेज जिसमें ब्लड रिपोर्ट, दवाइयां की जानकारी, एलर्जी रिपोर्ट आदि विवरण की मांग की जाती है।
  • कम से कम तीन पासपोर्ट साइज फोटो और एक चालू मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

Senior Citizen Card बनवाने के के लिए वरिष्ठ नागरिक अपने राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Senior Citizen Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको Senior Citizen Card Agency की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको आवेदन फार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • जैसे आवेदक का नाम, जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप, स्थाई पता, राज्य, पिन कोड, तहसील, सक्रिय मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, रिश्तेदार का नाम तथा फोन नंबर आदि।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।