हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से हुआ कार्यशाला का आयोजन

भोपाल ! दिनांक 01.09.2023 (शुक्रवार) को दोपहर 3:30 बजे गूगल मीट के माध्यम से नैदानिक अनुसंधान एकक, भोपाल, (अधीन केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय "तकनीकी शिक्षा में हिन्दी माध्यम की आवश्यक्ता" रखा गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. अफशां क़ैसर, अनुसंधान अधिकारी प्रभारी, नैदानिक अनुसंधान एकक, भोपाल द्वारा की गई। डॉ० मो. अब्दुल्लहा, अनुसंधान अधिकारी एवं हिन्दी अधिकारी भोपाल द्वारा मुख्य वक्ता एवं समस्त कर्मचारियों का स्वागत करते हुए हिन्दी राष्ट्रभाषा के महत्व को समझाया एवं सांझा किया गया।

इस कार्यशाला कि मुख्य वक्ता श्री ऋषी कुमार शर्मा, उपसचिव, हिन्दी अकादमी दिल्ली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तकनीकी शिक्षा में हिन्दी माध्यम पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कोई भी शिक्षा जितने अच्छी प्रकार से अपनी मातृ भाषा में प्राप्त की जा सकती है किसी अन्य भाषा में संभव ही नहीं है। डॉ॰ अफशां क़ैसर, अनुसंधान अधिकारी, प्रभारी, भोपाल द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया और अतिथि एवं समस्त कर्मचारियों का धन्यावद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।