" एविडेन्स बेस्ड मेडिसिन इन आयुष " विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

एम्स भोपाल (म.प्र) के आयुष विभाग द्वारा एविडेन्स बेस्ड मेडिसिन इन आयुष विषय पर दिनाँक 30.11.2022 दिन बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथी डॉ. अशोक कुमार वाष्णेय, आयुष मंत्रालय के सलाहकार एवं आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति को एलोपेथिक साईंस के साथ मिल कर एवं समन्वय बनाकर काम करने की आवश्यकता है।
संस्थान के कार्यपालक निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आम जनता और चिकित्सकों के बीच आयुष की विज्ञानिक सोच को विकसित करने की आवश्यकता है। एम्स भोपाल के प्रेसिनेंट प्रो. वाय.के. गुप्ता ने कार्यक्रम में ऑनलाईन जुड़कर सभा को सम्बोधित किया। 
कार्यक्रम में केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अधीन चौथी मंजिल गाँधी चिकित्सा महाविद्य़ालय में स्थित नैदानिक अनुसंधान इकाई, भोपाल के अनुसंधान अधिकारी डॉ. अमीर फैसल खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए यह बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान आयुष को विश्व स्तर पर ख्याती प्राप्त हुई है और पूरी दुनीया नें आयुष चिकित्सा पद्धती को जाना, माना और पहचाना। कोविड महामारी के दौरान कई शोध कार्य रिकार्ड हुए जो वैश्विक स्तर पर स्वीकारे व स्थापित हुए । नई पीड़ी को सम्बोधित करते हुए शोध एवं डेटा संग्रहण कार्य पर केन्द्रित रहने को ज़ोर दिया। इसी कार्यक्रम में सी.सी.आर.यू.एम भोपाल स्थित इकाई की डॉ. यासमीन फातिमा - अनुसंधान अधिकारी, डॉ. अबरार मो. खान – रिसर्च एसोसिएट, डॉ. फोज़िया सुल्तान – तकनीकी अधिकारी एवं डॉ. आबशार अली – सीनीयर रिसर्च फैलो उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में शासकीय यूनानी कॉलेज, भोपाल से डॉ. अब्बास ज़ैदी नें विभिन्न बीमारियों में लीच थैरेपी के उपयोग एवं महत्व को विसतार से सांझा किया। 
उपरोक्त एक दिवसीय कार्यक्रम में शासकीय यूनानी कॉलेज, भोपाल की ओर से प्रो. डॉ. नफीस फातिमा, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. अब्दुल रहमान, डॉ. दिलशाद इत्यादी उपस्थित रहे। 
शासकीय होमियोपैथिक कॉलेज के प्रचार्य डॉ. एस.के मिश्रा, म.प्र होमियोपैथिक काउंसिल की रजिस्ट्रार डॉ. आयशा अली, आर.डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन श्री हेमंत सिंह चौहान, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से डॉ. प्रशांत गुप्ता प्रो. डॉ. बी.एन गंगाधर, पूर्व निदेशक NIMHANS, प्रचार्य गुजराती होमियोपैथिक कॉलेज इंदौर के डॉ. एस.पी. सिहं, प्रचार्य संत हिरदाराम नैचुरोपथी एवं योगिक साइंस से डॉ. हिमांशू शर्मा उपस्थित रहे। 
आयुष विभाग एम्स भोपाल से उपरोक्त एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में डॉ. आशीश दिक्षित, डॉ. दानिश जावेद, डॉ. रंजना पाण्डेय, डॉ. बरकती मो. तारिक़, डॉ. मुद्दा सोफिया एवं डॉ. श्वेता मिश्रा के दिन-रात अथक प्रयासों, सार्थक सोच, सम्पर्क एवं संवाद वा निरंतर उपस्थिति बनाये रखने से ही कार्य़शाला ने लक्ष्य-प्राप्ती की स्थापना की है।