सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में वेबिनार का आयोजन


भोपाल
  दिनांक 05.11.2022 (शनिवार) को सांय 4:00 बजे से भोपाल एवं बुरहानपुर स्थित नैदानिक अनुसंधान एकक, अधीन केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से गूगल मीट के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय “भ्रष्टाचार मुक्त भारत - विकसित भारत” पर आधारित था। 
वेबिनार की अध्यक्षता एवं स्वागत डॉ. अमीर फैसल खान, अनुसंधान अधिकारी प्रभारी, नैदानिक अनुसंधान एकक, भोपाल द्वारा किया गया। एवं वेबीनार का संचालन डॉ. यासमीन फातिमा, अनुसंधान अधिकारी, भोपाल द्वारा किया गया। 
इस वेबिनार में दो वक्ताओं को अतिथि स्वरूप आमंत्रित किया गया। पहली अतिथि सुश्री किरण सेठी सब इंस्पेक्टर, पुलिस स्टेशन, कमला मार्केट, सेंट्रल डिस्ट्रिक्त, दिल्ली पुलिस भोपाल ने भ्रष्टाचार को विसतार पूर्वक समझाकर उसके निदान के उपाय बताए। साथ ही भ्रष्टाचार के विभिन्न रूपों को समझाया और सभी को भ्रष्टाचार से बचने और दूसरों को रोकने की भी सलाह दी। 
बेबिनार के दूसरे अतिथि  श्री शिव कुमार कोहली, होनेररी सेल्फ डिफेंस ट्रेनर, दिल्ली पुलिस गीत गाकर सभी को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया। एवं हर स्तर पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।
अंत में डॉ॰ मोहम्मद अब्दुल्लहा, अनुसंधान अधिकारी प्रभारी, बुरहानपुर द्वारा दोनो अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागियों का धन्यावद करते हुए वेबिनार का समापन किया गया।