नीमच के समर्पण फाउण्डेशन की दीपा गौड़ ने मुख्यमंत्रीजी के साथ किया पौधारोपण

नीमच - अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था भोपाल द्वारा स्वंयसेवी संस्थाओं एवं एनजीओं की क्षमता वृद्धि हेतु दिनांक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सुशासन भवन भोपाल में प्रदेश के चयनित स्वंयसेवी संगठनों के 30 प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
जिसमें नीमच जिले से चयनित म.प्र . जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था समर्पण फाउण्डेशन की सदस्य श्रीमती दीपा गोड द्वारा सहभागिता की गई ।


प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में प्रशिक्षण में आये हुये सभी प्रतिभागियों के साथ नीम , कचनार और खिरनी के पौधों का रोपण किया एवं सभी प्रतिभागियों से चर्चा कर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया ।


समर्पण की दीपा गौड द्वारा नीमच जिले में पौधारोपण हेतु संस्था द्वारा जन अभियान परिषद के साथ किये जा रहे कार्यों से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत भी कराया ।
प्रशिक्षण में संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार श्री मनोज जैन द्वारा प्रशिक्षण एवं इसकी आवश्यकता को समझाया गया ततपश्चात विशेष अतिथि श्री पी सी बरस्कर , श्री फादर जॉन , मुख्य अतिथि श्री निरूपम मलहोत्रा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जी व्ही रश्मि ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया ।

प्रशिक्षण में सामाजिक संगठनों का उदभव , इतिहास , संस्था प्रबंधन , स्वेचछिक संगठनों की भूमिका , मावन एवं वित्तीय संसाधन जुटाने के प्रकार , विभिन्न अधिनियमों अंतर्गत एनजीओं पंजीकरण , ऑडिट एवं अनिवार्य कानून , नेतृत्व कुशलता , आयकर , एफसीआरए , श्रम कानून , दानदाताओं की अपेक्षा , गेर लाभकारी कार्य , प्रस्ताव निर्माण , ससत विकास में एनजीओं की भूमिका विषयों पर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण , प्रशिक्षक श्री सचिन जैन , प्रदान संस्था के श्री समीर कुमार , श्री हरी चेट्टी , सीए श्री राकेश मित्तल , WHH की श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव , डिबेट से श्री अमिताभ सिंह , एनजीओं पाठशाला से डॉ . परशुराम तिवारी एवं संचालक सुश्री टीना यादव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण में स्वयंसेवी संगठनों की अपेक्षाऐ एवं समस्याओं पर भी विस्तार से संवाद किया गया एवं वरिष्ठ सलाहकार श्री मनोज जैन द्वारा मार्गदर्शन दिया गया । सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर समापन समारोह में अतिथियों मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के सलाहकार श्री पी सी बारस्कर , सदस्य सचिव म.प्र . राज्य नीति एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र कुमार सिंह , AIGGPA के वरिष्ठ सलाहकार श्री मनोज जैन , प्रदान संस्था से श्री समीर कुमार , विकास संवाद संस्थान के संस्थापक श्री सचिन जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर स्वंयसेवी संस्थाओं को शासन के साथ मिलकर समाज एवं प्रदेश के विकास में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया ।