केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान एकक भोपाल द्वारा संविधान दिवस मनाया गया


            दिनांक 26.11.2022 (शनिवार) सुबर 11:00 बजे आयुष मंत्रालय भारत सरकार की केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा परिषद, गाँधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल स्थित नैदानिक अनुसंधान एकक डॉ. अमीर फैसल खान, अनुसंधान अधिकारी प्रभारी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा संविधान दिवस “भारत को एक संपूर्ण प्रबुत्व-संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए” प्रतिज्ञा ली गई। जिसका उद्देश्य समस्त भारतीयों के लिए समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्ग और उपासना की स्वतंत्रकता प्राप्त करना था।