भोपाल - अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं की क्षमता वृद्धि हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
तृतीय दिवस पर संगठनात्मक कामकाज और पारिस्थतिकी तंत्र पर आधारित विषयों के तहत प्रथम सत्र मे CSO की भूमिका, सोसायटी अधिनियम में रजिस्टर्ड होने वाले विभिन्न संगठन आदि विषय पर "प्रदान" संस्था से श्री समीर कुमार जी ने अपना व्याख्यान विस्तार से दिया।
द्वितीय सत्र में संसाधन जुटाने के तरीके,संसाधनों के प्रकार,दानदाताओं के विषय पर "प्रदान" संस्था से श्री हरि चेट्टी जी ने अपना व्याख्यान दिया ।
तृतीय सत्र में विभिन्न अधिनियमों के तहत एनजीओ के पंजीकरण, ऑडिट और अनिवार्य कानुनों की जानकारी विषय पर इंदौर से पधारे चार्टेड अकाउंटेंट श्री राकेश मित्तल जी ने अपने विचार रखे ।
अंतिम सत्र में संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार श्री मनोज जैन जी ने सामाजिक संस्थाओं के आपसी समन्वय तथा नेतृत्व कुशलता को बढ़ाने के गुण सिखाये व तीन दिवस के प्रशिक्षण की समीक्षा की।
कार्यशाला के अंत मे खुला सत्र आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपने विचारों व सुझावों का आदान प्रदान किया।
संचालन व आभार श्री आमिर देवा जी ने व्यक्त किया।