AIGGPA संस्थान भोपाल द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं की क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण के चतुर्थ दिन एनजीओ सम्बंधित महत्वपूर्ण कानून, दानदाताओं की अपेक्षाएं,दस्तावेजीकरण विषयों पर हुई चर्चा


भोपाल - अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा स्वैच्छिक संस्थाओं की क्षमता वृद्धि हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

चतुर्थ दिवस पर कानूनी अनुपालन और दानदाताओं की अपेक्षाएं पर आधारित विषयों के तहत प्रथम सत्र मे FCRA, FERA ,इनकम टैक्स, श्रम कानून आदि विषय पर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राकेश जी मित्तल जी ने अपना व्याख्यान विस्तार से दिया।


द्वितीय सत्र में एनजीओ के विभिन्न रूप,सामाजिक उधम, गैर लाभकारी कार्य आदि विषय पर "प्रदान" संस्था से श्री समीर कुमार जी ने अपना व्याख्यान दिया ।


तृतीय सत्र में एनजीओ से दानदाताओं की अपेक्षाएं और प्रपोज़ल बनाने की बारीकियों पर  WHH संस्था से श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे ।


अंतिम सत्र में एनजीओ के वित्त,मानवसंसाधन, दस्तावेजीकरण आदि विषयों पर " डिबेट " संस्था से श्री अमिताभ सिंह ने अपना व्याख्यान विस्तार से दिया।


कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने मिलकर संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार श्री मनोज जैन जी के आतिथ्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संकल्प संस्था (बुरहानपुर) के डॉ. मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया।