चतुर्थ दिवस पर कानूनी अनुपालन और दानदाताओं की अपेक्षाएं पर आधारित विषयों के तहत प्रथम सत्र मे FCRA, FERA ,इनकम टैक्स, श्रम कानून आदि विषय पर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राकेश जी मित्तल जी ने अपना व्याख्यान विस्तार से दिया।
तृतीय सत्र में एनजीओ से दानदाताओं की अपेक्षाएं और प्रपोज़ल बनाने की बारीकियों पर WHH संस्था से श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे ।
अंतिम सत्र में एनजीओ के वित्त,मानवसंसाधन, दस्तावेजीकरण आदि विषयों पर " डिबेट " संस्था से श्री अमिताभ सिंह ने अपना व्याख्यान विस्तार से दिया।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संकल्प संस्था (बुरहानपुर) के डॉ. मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया।