* हर साल 17 मई को World Telecommunication Day and Information Society Day के तौर पर मनाया जाता है
* पहले इस दिन को केवल World Telecommunication Day (विश्व दूरसंचार दिवस) के तौर पर ही मनाया जाता था, लेकिन 2006 से इसमें Information Society Day (सामाजिक सूचना दिवस) के तौर पर भी जाने जाना लगा
* नवंबर 2005 में यूनाइटेड नेशन (UN) की जनरल असेंबली ने 17 मई को विश्व दूरसंचार और सामाजिक सूचना दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया
* विश्व दूरसंचार दिवस मनाने की परंपरा 17 मई, 1865 में शुरू हुई थी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी शुरुआत 1969 में हुई
* पहली बार विश्व दूरसंचार दिवस को 1969 में मनाया गया था, इसके बाद से हर साल 17 मई को सूचना और संचार के तौर पर मनाया जा रहा है
* आधुनिक युग में फोन, मोबाइल और इंटरनेट लोगों की प्रथम आवश्यकता बन गये हैं इसके बिना जीवन की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है
* आज यह इंसान के व्यक्तिगत जीवन से लेकर व्यावसायिक जीवन में पूरी तक प्रवेश कर चुका है
* पहले जहाँ किसी से संपर्क साधने के लिए लोगों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, वहीं आज मोबाइल और इंटरनेट ने इसे बहुत ही आसान बना दिया है
* व्यक्ति कुछ ही सेकेंड में बेहद असानी से दोस्तों, परिवार और सगे संबधियों से संपर्क साध सकता है
* यह दूरसंचार की क्रांति है, जिसकी बदौलत भारत जैसे कुछ विकासशील देशों की गिनती भी विश्व के कुछ ऐसे देशों में होती है, जिनकी अर्थव्यवस्था तेज़ी से रफ्तार पकड़ रही है