बुरहानपुर - पूरी दुनिया में जिओ ओर जीने दो का सन्देश देने वाले जैन धर्म के अनुयायियों के 24 वे तीर्थंकर भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर तिलक चौराहा स्थित जैन मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारम्भ हुआ l
यह शोभा यात्रा निकलकर पांडूमल चौराहे से होते हुए राजपुरा जैन मंदिर ,वहा से निकलकर पांडूमल चौराहा से होते हुए कमल टाकिज , गाँधी चौक ,सुभाष चौक,सिटी कोतवाली , साड़ी बाज़ार , फव्वारा चौक से होते हुए पुनः पांडूमल चौराहे से होते हुए तिलक हॉल स्थित जैन समाज के संचेती भवन में धर्म सभा में परिवर्तित हुई l
श्री सकल जैन समाज के सदस्य महेंद्र जैन ,प्रियल जैन , अमित जैन ने बताया की शोभायात्रा के दौरान घोडे ,बग्घी ,चांदी के रथ पर श्रीजी विराजित ,लालबाग जैन मंदिर से सुंदर नक्काशी से बना लकड़ी के रथ पर श्रीजी विराजित ओर बहुत बड़ी संख्या में बुरहानपुर जिले का श्री सकल जैन समाज शोभायात्रा में शामिल हुआ l
दोनों रथो पर श्री भगवान महावीर जी की प्रतिमा विराजित होकर बुरहानपुर नगर का भ्रमण कर सभी को दर्शन लाभ का अवसर प्राप्त हुआ l
रथ पर श्रीजी को लेकर बैठने का सौभाग्य जयराज पन्नालाल जैन परिवार को प्राप्त हुआ एवं रथ सारथि का सौभाग्य चंद्रकांत भोगीलाल जैन को प्राप्त हुआ l इस अवसर पर जगह जगह भजन मण्डलीयो के माध्यम से गीत संगीत एवं गरबो की सुंदर प्रस्तुति समाजजनों द्वारा प्रस्तुत की गई एवं श्री भगवान महावीर जी के संदेशो को जन जन तक पहुचाया l जगह जगह समाजजनों द्वारा रथ में विराजित श्रीजी की आरती कर दर्शन लाभ प्राप्त किया साथ ही बुरहानपुर शहर के विभिन्न समाज एवं संगठनो द्वारा जैन समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया l
तिलक हॉल स्थित आनंद संचेती भवन में धर्म सभा में परिवर्तित हुई सभा के अंतर्गत विभिन्न मंदिरों के ट्रस्टीगणों व् अध्यक्षों श्री विनयचंद जैन,नरेन्द्र कुमार सुभाषचन्द जैन,चंद्रकांत भोगीलाल जैन,मेहुल जयराज जैन ,जतनलाल टीकमचंद जैन,विरेन्द्र जैन, संजय हिरन जैन आदि की अध्यक्षता एवं बुरहानपुर शहर के लोकप्रिय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह जी एवं बुरहानपुर के लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रतिनधि के रूप में उपस्थित अनुज गजेन्द्र पाटिल के मुख्य आतिथ्य में आज का यह भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l
इस अवसर पर समाज अध्यक्षों द्वारा लोकप्रिय विधायक का सम्मान किया गया एवं सांसद प्रतिनिधि अनुज गजेन्द्र पाटिल का स्वागत किया गया l
श्री सकल जैन समाज द्वारा लगभग एक सप्ताह से प्रत्येक दिन सभी मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के माध्यम से भगवान् महावीर के संदेशो को जन जन तक पहुचाया l
धर्म सभा पश्च्यात सामूहिक वात्सल्य भोज का आयोजन श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर द्वारा किया गया l
आज के इस भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को सफल बनाने में जिला प्रशासन बुरहानपुर के कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक ,एस डी एम् , विभिन्न सम्बंधित थानों के थाना प्रभारी एवं देश के जवानों के साथ साथ नगर निगम बुरहानपुर के समस्त सफाई कर्मियों एवं बुरहानपुर जिले की इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मिडिया ने इस शोभायात्रा को सफल बनाने में महती भूमिका का निर्वहन किया गया l